रायबरेली रंगदारी केस में एक आरोपी गिरफ्तार, पत्रकारिता की छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग

रायबरेली के थाना मिल एरिया क्षेत्र में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पत्रकारिता की प्रतिष्ठा और उसके दुरुपयोग पर गंभीर चर्चा शुरू हो गई है।

रायबरेली रंगदारी केस में एक आरोपी गिरफ्तार, पत्रकारिता की छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के थाना मिल एरिया क्षेत्र में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पत्रकारिता की प्रतिष्ठा और उसके दुरुपयोग पर गंभीर चर्चा शुरू हो गई है।

शिकायतकर्ता रविशंकर, निवासी बंदीपुर पोस्ट संदी नागिन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सलमान निवासी ग्राम संदी नागिन तथा धीरेंद्र कुमार वर्मा निवासी मलिकमऊ ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए उनसे रंगदारी की मांग की। शिकायत के अनुसार दोनों आरोपी अवैध लकड़ी कटान की फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 28 नवंबर को आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपी धीरेंद्र कुमार वर्मा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि पूरा प्रकरण तथ्यों और सबूतों के आधार पर जांच के अधीन है।

इस घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों और मीडिया संगठनों ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत फायदे के लिए पत्रकारिता का नाम इस्तेमाल कर समाज और मीडिया दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोग किसी भी तरह से पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व नहीं करते, और सच्ची एवं जिम्मेदार पत्रकारिता की छवि बचाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है।

पत्रकार संगठनों ने यह भी कहा कि क्षेत्र के वास्तविक पत्रकार जनहित के मुद्दों को उठाते हैं और पत्रकारिता की मर्यादा के संरक्षण के लिए पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई स्वागत योग्य है।