पलिया में बड़ी कार्यवाही, 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार
उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद के कोतवाली पलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
लखीमपुर खीरी से लोकेन्द्र प्रताप की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी/जनमत न्यूज़। उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद के कोतवाली पलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पलिया पुलिस ने हरदीप लेजा सिंह को 21 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
बरामद स्मैक की बाज़ार कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी पर NDPS व आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/21 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया है। ये कार्यवाही क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई।

Janmat News 
