बहराइच में फिर भेड़िया का आतंक, पांच साल के बच्चे की ली जान; ग्रामीणों में आक्रोश

उप्र के बहराइच जनपद  में एक बार फिर भेड़िया का आतंक सामने आया है। कल एक पांच साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया था।

बहराइच में फिर भेड़िया का आतंक, पांच साल के बच्चे की ली जान; ग्रामीणों में आक्रोश
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट

बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद  में एक बार फिर भेड़िया का आतंक सामने आया है। कल एक पांच साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया था। बच्चे को बहराइच मेडिकल कॉलेज ने लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बच्चे की हुई दर्दनाक मौत हो गई है ।

बता दें कि घर के दरवाजे पर खेल रहे मासूम को कल भेड़िया उठा ले गया था। मां की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए थे। घर से कुछ दूर स्थित खेत में बच्चा गंभीर हालत में मिला था। आदमखोर भेड़िया बच्चे के दोनों हाथ का गया था। 5 वर्षीय स्टार निषाद कैसरगंज के बभननपुरवा गांव निवासी था। हादसे से परिवार में मातम का माहौल है, जबकि ग्रामीणों में आक्रोश है।

दूसरी ओर, बह्माश्रम वन प्रभाग ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि कोर और बफर ज़ोन के 6 सेक्टरों में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है और भेड़िया शमन की कई बड़ी कार्रवाई चल रही है। वन विभाग की टीम ने दो लोकेशन पर विशेष अभियान चलाकर भेड़ियों की खोज कर रहे हैं।

इसके अलावा 25 किलोमीटर के इलाके में इन्फ्रारेड कैमरों के ज़रिये मूवमेंट ट्रैक किया जा रहा है। प्रभावित गांवों में 20 सोलर सर्चलाइटें और 3 डिजिटल साइरन लगाए गए हैं, ताकि रात में भेड़ियों को गांवों के पास आने से रोका जा सके।

साथ ही, गश्ती टीम लगातार रात में पैदल गश्त कर रही है, और जहां-जहां भेड़ियों की सक्रियता है वहां सीसीटीवी कैमरों के ज़रिये निगरानी बढ़ाई गई है। वन विभाग ने बताया कि ग्रामीणों को लगातार लाउडस्पीकर से जागरूक किया जा रहा है, और बच्चों को झाड़ियों और घने वनों के पास न जाने की सलाह दी गई है। वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार इलाके में सक्रिय हैं।