मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से अनाथ बच्चों को किया गया लाभान्वित
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से अनाथ बच्चों को किया गया लाभान्वित
उरई (जनमत) : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातः 10 बजे से अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं। जनसुनवाई में सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया।जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर अधिकारियों से संवाद कर निस्तारण कराया गया, जबकि शेष लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान रामपुर विकास क्षेत्र से एक अन्य प्रकरण सामने आया, जिसमें एक दादी अपने पोतों पोती को लेकर उपस्थित हुईं। उन्होंने बताया कि बच्चों के (माता-पिता )बहू और पुत्र एवं पति का देहांत हो चुका है। वह अकेली है और बहू के तीन बच्चे हैं पढ़ाई आदि का खर्च नहीं हो पा रहा है । इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी को बुलाकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों को लाभान्वित करने के की औपचारिक कार्यवाही करायी गई और बीएसए को पठन पाठन हेतु सम्यक् निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में विद्युत, पेंशन, राजस्व, आवास, पारिवारिक विवाद शादी अनुदान सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी प्रातः 10 बजे जनसुनवाई हेतु उपस्थित हो और इस दौरान कोई मीटिंग आदि ना रखी जाए ।अपने अधीनस्थ कर्मियों की भी ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराए ।

Janmat News 
