लैंड करते ही सीधे LNJP पहुंचे PM मोदी, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को भूटान की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी कर दिल्ली लौट आए हैं।

लैंड करते ही सीधे LNJP पहुंचे PM मोदी, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को भूटान की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी कर दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद वह सीधे दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिल लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे।

यहाँ पीएम मोदी दिल्ली ब्लास्ट में घायलों से मिले। इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना। पीएम से बातचीत में कई घायलों ने विस्फोट के समय की स्थिति बयां की।

विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं-मोदी

इससे पहले, अपनी भूटान यात्रा में ही पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए हैं।

प्रधानमंत्री ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए भयावहविस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। इस विस्फोट के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

उन्होंने विस्फोट की जांच से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों और लोगों के साथ सोमवार रातभर बैठक की। उन्होंने कहा, ‘हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

बुधवार को भूटान से लौटे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को नई दिल्ली लौट आए। इस यात्रा का मकसद भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करना था।