प्रणय-करुणाकरन ने मचाया धमाल, सिंधू पहले ही दौर में बाहर
मलेशिया मास्टर्स 2025 में भारतीय पुरुष शटलरों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं पीवी सिंधू की निराशाजनक फॉर्म जारी रही और उन्हें शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा..

Sports News: मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बना ली, जबकि महिला वर्ग में पीवी सिंधू की खराब फॉर्म जारी रही।
एचएस प्रणय और सतीश करुणाकरन ने पुरुष एकल मुकाबलों में उच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर जोरदार उलटफेर किया। प्रणय ने जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो को 1 घंटे 22 मिनट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से शिकस्त दी। वहीं, सतीश करुणाकरन ने चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ टिएन चेन को महज 39 मिनट में 21-13, 21-14 से मात दी।
भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने भी दमदार प्रदर्शन किया और कनाडा के ब्रायन यांग को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दूसरी ओर, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। वियतनाम की नगुयेन थियू लिंथ ने सिंधू को 11-21, 21-14, 15-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह हार सिंधू की हालिया अस्थिर फॉर्म को दर्शाती है, जो लंबे समय से जीत की लय पाने के लिए जूझ रही हैं।