ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से गहरी खाई में गिरी कार, माँ-बेटे की मौत, दूसरा बेटा घायल
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया l
हरदोई/जनमत। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बतादें कि भीषण सड़क हादसा मझिला थाना क्षेत्र के बद्दापुर गाँव की पुलिया के पास तब हुआ जब गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से शाहाबाद सीएचसी पहुँचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने माँ ख़तीना और बेटे रिजवान को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक और मृतक का सगा भाई इमरान का इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार दवा लेने परिवार जा रहा था।इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश की जा रही है।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
