‘असली-नकली हिंदू का फर्क समझें…’ प्रयाग छोड़ काशी रवाना हुए अविमुक्तेश्वरानंद, योगी को लेकर कही बड़ी बात

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार की सुबह प्रयागराज से काशी रवाना हो गए। माघ मेला में मौनी अमावस्या पर स्नान को जाते समय प्रशासन द्वारा रोके जाने पर विवाद हो गया था.

‘असली-नकली हिंदू का फर्क समझें…’ प्रयाग छोड़ काशी रवाना हुए अविमुक्तेश्वरानंद, योगी को लेकर कही बड़ी बात
Published By- Diwaker Mishra

प्रयागराज/जनमत न्यूज़। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार की सुबह प्रयागराज से काशी रवाना हो गए। माघ मेला में मौनी अमावस्या पर स्नान को जाते समय प्रशासन द्वारा रोके जाने पर विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने संगम में स्नान भी नहीं किया। वे बिना स्नान के ही प्रयागराज से रवाना हो गए।

माघ मेला क्षेत्र छोड़ने से पहले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पत्रकारों से बातचीत में कहा, इस समय सनातनी लोगों पर हमला हो रहा है। उनके अधिकार और संस्कार खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। प्राचीन मंदिरें तोड़ी जा रही हैं। मौनी अमावस्या पर मैं स्नान नहीं कर पाया। संतों और बटुकों को पीटने के साथ मेरा अपमान किया गया।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'कष्टकारी यह है कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया'। कहा कि उन्हें जितना दु:ख अबकी हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। अपने सम्माान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सनातन धर्म के लोग एकजुट हो जाएं। असली और नकली हिंदू के फर्क को समझें।