राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर सियासी टकराव, भाजपा मंत्री ने किया विरोध

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर सियासी टकराव, भाजपा मंत्री ने किया विरोध
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने उनके दौरे का कड़ा विरोध जताते हुए मोर्चा खोल दिया।

दिनेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया है, जिसे रायबरेली की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। विरोध के दौरान मंत्री और उनके समर्थकों ने "वापस जाओ" के नारे लगाए और अपनी नाराजगी जाहिर की।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता भाजपा के साथ खड़ी है। उन्होंने साफ किया कि भाजपा क्षेत्र में संगठन की मजबूती और जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी के इस दौरे से कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी प्रतिस्पर्धा और तेज होगी, जिससे क्षेत्र का राजनीतिक माहौल और गरमाने की संभावना है।