मुहर्रम जुलूस के दौरान जगन्नाथ यात्रा पोस्टर फाड़ने का मामला गरमाया, पुलिस ने की कार्रवाई

कोतवाली गोपीगंज के सदर मोहाल इलाके में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़े पोस्टर को मुहर्रम जुलूस के दौरान डंडे मारकर फाड़ने का मामला सामने आया है।

मुहर्रम जुलूस के दौरान जगन्नाथ यात्रा पोस्टर फाड़ने का मामला गरमाया, पुलिस ने की कार्रवाई
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। कोतवाली गोपीगंज के सदर मोहाल इलाके में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़े पोस्टर को मुहर्रम जुलूस के दौरान डंडे मारकर फाड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार रात को हुई जब विशेष समुदाय के दो बाल अपचारियों ने जुलूस के दौरान लगाए गए पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई। मंगलम सेवा समिति के प्रबंधक कृष्ण कुमार खटाई की तहरीर पर कोतवाली गोपीगंज में एफआईआर दर्ज की गई है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। दोनों आरोपी 13 से 14 वर्ष की उम्र के बाल अपचारी हैं। पूछताछ में उन्होंने और उनके परिजनों ने बताया कि यह कृत्य उन्होंने उत्साहवश अनजाने में किया और उन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि जिस बैनर को डंडे से मार रहे हैं, वह जगन्नाथ यात्रा से संबंधित है।

पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद हिंदू समुदाय एवं व्यापार मंडल के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

स्थानीय स्तर पर चर्चाएं हैं कि चूंकि आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए संभवतः जुलूस के जोश में यह हरकत कर बैठे। बावजूद इसके, धार्मिक प्रतीकों का अपमान होने के कारण मामला संवेदनशील माना जा रहा है।