भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से कांपा नेपाल, तीसरे दिन भी तनाव बरकरार

नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का आंदोलन तीसरे दिन भी सुलगता रहा। आंदोलनकारियों की तोड़फोड़ और आगजनी से देश को भारी क्षति पहुंची, जिसे कई जानकार नेपाल के लिए एक काला अध्याय मान रहे हैं।

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से कांपा नेपाल, तीसरे दिन भी तनाव बरकरार
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का आंदोलन तीसरे दिन भी सुलगता रहा। आंदोलनकारियों की तोड़फोड़ और आगजनी से देश को भारी क्षति पहुंची, जिसे कई जानकार नेपाल के लिए एक काला अध्याय मान रहे हैं। हालांकि अब प्रदर्शनकारी शांति बहाली की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

युवा प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी लड़ाई का मकसद एक ईमानदार सरकार और ईमानदार नेतृत्व है। उनका मानना है कि इस आंदोलन से सरकार को बड़ा सबक मिला है, जिसके चलते प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

फिलहाल भारत-नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं नेपाल में सेना पूरी तरह से हालात काबू में करने में जुटी है और राजधानी समेत कई हिस्सों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में नेपाल में किस रणनीति से नई सरकार का गठन होगा।