कन्नौज में दबंगों का आतंक: टॉवर कर्मी पर हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

जिले में दबंगों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कन्नौज में टॉवर कर्मी पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।

कन्नौज में दबंगों का आतंक: टॉवर कर्मी पर हमला, मारपीट का वीडियो वायरल
REPORTED BY - ASHWANI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। जिले में दबंगों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कन्नौज में टॉवर कर्मी पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

मामला छिबरामऊ के निगोहखास क्षेत्र का है, जहां पीड़ित बबलू की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों अनुराग, विमांशु, आकाश और गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर जानलेवा हमला करने और धमकाने का केस दर्ज हुआ है।

बताया जा रहा है कि दबंग टॉवर कर्मी को भगाने के लिए लगातार हमला कर रहे थे। मारपीट के दौरान कर्मी को बुरी तरह पीटा गया। वीडियो सामने आने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों के हौसले बुलंद हैं और न तो योगी सरकार का खौफ है, न ही कन्नौज पुलिस का डर। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।