रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरे में संगठन मंथन, मनरेगा और पंचायत चुनाव पर फोकस
राहुल गांधी के रायबरेली आगमन पर हवाई अड्डे पर अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद बछरावां क्षेत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —
रायबरेली/जनमत न्यूज। कांग्रेस के सांसद एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच चुके हैं। करीब चार महीने के अंतराल के बाद रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। देर रात वह भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर गहन मंथन किया गया।
राहुल गांधी के रायबरेली आगमन पर हवाई अड्डे पर अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद बछरावां क्षेत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी सीधे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां देर रात तक संगठन और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होती रही।
अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी जिले में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सबसे पहले यूथ स्पोर्ट अकादमी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात उमरन गांव पहुंचकर ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत चौपाल लगाएंगे और ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान वह मनरेगा से जुड़े मुद्दों, रोजगार की स्थिति और ग्रामीण समस्याओं को सुनेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी रायबरेली जिले के 15 ब्लॉकों में मनरेगा को लेकर जनजागरण अभियान चला रही है। 16 जनवरी से प्रतिदिन दो न्याय पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राहुल गांधी की उमरन गांव में होने वाली चौपाल को इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है।
कुल मिलाकर राहुल गांधी का यह दौरा संगठन को नई धार देने, कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी की यह सक्रियता आने वाले समय में जिले और प्रदेश की राजनीति पर कितना प्रभाव डालती है।

Janmat News 
