बेला थाना क्षेत्र के मटेरा गांव में मासूम बालक नहर में डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेरा गांव में खेलते समय एक मासूम बालक के नहर में डूब जाने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेरा गांव में खेलते समय एक मासूम बालक के नहर में डूब जाने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
बतादें कि मासूम बालक शनिवार को खेलते समय अचानक नहर में गिरकर डूब गया।घटना के बाद परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद बालक का अभी तक पता नहीं चल सका।
सूचना पर बेला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कराई। एसडीआरएफ की टीम भी नहर में खोज अभियान में जुटी हुई है। मासूम की मां-बाप और अन्य परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है और राहत की आस में निगाहें लगी हैं। प्रशासन ने जल्द से जल्द बच्चे की तलाश का भरोसा दिलाया है।