रिलायंस रिटेल IPO की तैयारी तेज, मुनाफे के नियमों में बड़ा बदलाव
r Reliance Retail IPO : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। पिछले एक वर्ष से इस बहुचर्चित आईपीओ को लेकर बाजार में चर्चाएं चल रही हैं।

Business News: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। पिछले एक वर्ष से इस बहुचर्चित आईपीओ को लेकर बाजार में चर्चाएं चल रही हैं। कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह रिलायंस रिटेल को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने का इरादा रखती है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अब तक इस आईपीओ के लिए कोई तय तारीख घोषित नहीं की गई है।
इस बीच, कंपनी ने अपने लाभ में बढ़ोतरी के लिए रणनीति में अहम बदलाव किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल ने अब सभी नए स्टोर्स को 6 से 12 महीनों के भीतर मुनाफा कमाने का लक्ष्य दिया है। यदि तय समय में कोई स्टोर लाभदायक नहीं बनता है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा। पहले यह अवधि 2 साल की हुआ करती थी। माना जा रहा है कि यह बदलाव कंपनी के आगामी आईपीओ को ध्यान में रखकर किया गया है।
जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ ₹3545 करोड़ रहा, जो साल दर साल 29.10% की वृद्धि को दर्शाता है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹88,620 करोड़ रही, जिसमें 15.65% की सालाना बढ़त देखी गई है।
पूरे वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस रिटेल ने ₹12,388 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.33% अधिक है। वहीं कंपनी का कुल वार्षिक राजस्व ₹3,30,870 करोड़ रहा, जिसमें 7.85% की वृद्धि हुई है।
जनवरी से मार्च के बीच कंपनी की सकल आय ₹76,627 करोड़ रही और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ ₹2746 करोड़ दर्ज किया गया।