खरबूजा विक्रेता से मुफ्त में खरबूजा खाने और गाली गलौंज करने पर एसपी ने दो सिपाही को किया सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

जनपद में वर्दी की हनक में दो सिपाहियों ने मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार कर दी और एक खरबूजा विक्रेता से अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दिया। मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया

खरबूजा विक्रेता से मुफ्त में खरबूजा खाने और गाली गलौंज करने पर एसपी ने दो सिपाही को किया सस्पेंड, एफआईआर दर्ज
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत। जनपद में वर्दी की हनक में दो सिपाहियों ने मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार कर दी और एक खरबूजा विक्रेता से अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दिया। मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और पीड़ित से कोतवाली में जाकर एसपी खुद मिले और अब मामले में सिपाहियों के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर पिहानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसपी की इस कार्यवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बतादें कि पिहानी निवासी लखपत खरबूजे का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस खरबूजा बिक्रेता लखपत से पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों अंकित कुमार व अनुज कुमार ने 20 रुपये के खरबूजे खाये और जब लखपत ने पैसे मांगे तो उसको गाली गलौज करके परेशान किया। इसकी शिकायत लखपत के द्वारा हरदोई पुलिस अधीक्षक से की गई। इस मामले की एसपी ने सीओ हरियावां से जांच कराई और प्रकरण सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों अंकित कुमार व अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन पिहानी कोतवाली पहुंचे और पीड़ित को कोतवाली में बुलाकर उससे पूरे मामले पर जानकारी ली। खरबूजा बिक्रेता की तहरीर के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध थाना पिहानी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी ने समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि पुलिस कर्मी आम जनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुव्यवहार न करे अन्यथा कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।