कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके आगमन पर जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके आगमन पर जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौके पर प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, राज्यसभा सांसद आर.पी.एन. सिंह, जनपद के सभी सातों विधायक उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री को सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा गुलदस्ते (बुके) भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात भी की।

इसके बाद प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बिहार के सिवान जिले के लिए रवाना हुए। उनके दौरे को लेकर कुशीनगर एयरपोर्ट पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री के आगमन ने जिले के नागरिकों में उत्साह और गर्व की भावना का संचार किया।