फतेहपुर में अवैध कब्जेदारों पर गरजा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बने छह अस्थायी निर्माण को किया गया जमींदोज।
:जनपद फतेहपुर के बिन्दकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जोनिहा गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने छह अस्थायी निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है।

फतेहपुर (जनमत):जनपद फतेहपुर के बिन्दकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जोनिहा गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने छह अस्थायी निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने लगभग दो हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए राजस्व टीम से पैमाइश कराई और तालाब की जमीन पर बने अस्थायी निर्माण पर बुलडोजर की कार्यवाई की गयीं।
एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ गांव पहुंचे, जिन्होंने सभी सरकारी जमीनों की पैमाइश करवा अतिक्रमण को चिन्हित करवा तत्काल बुल्डोजर मंगवा सार्वजनिक रास्तों समेत अन्य सरकारी जमीनों पर किये गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से गिरवा दिया और सभी अतिक्रमणकारियो को पुनः अतिक्रमण करने की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयीं। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की विशेष मुहिम के तहत की गई है। बुल्डोजर के साथ पहुँची प्रशासनिक व पुलिस की संयुक्त टीम को देख ग्रामीणों खासकर अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया।
उप—जिलाधिकारी बिन्दकी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि बिंदकी तहसील क्षेत्र के जोनिहा गांव में तालाब की सरकारी जमीन पर पांच-छह ग्रामीणों ने दीवारें खड़ी कर अस्थायी अतिक्रमण कर रखा था। मौके पर राजस्व टीम को भेजकर लगभग दो हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाकर कब्ज़ा मुक्त कराया गया है यह अभियान लगातार चलाया जायेंगा और जो भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है उसको हटवाया जायेंगा।