नेशनल हाईवे पर डीजल चोरी का विरोध पड़ा भारी, ट्रक चालक को मारी गोली

नेशनल हाईवे पावर हाउस के पास एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। देर रात अज्ञात चोर ट्रक की टंकी से डीजल चोरी कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक की नींद खुल गई और उसने चोरी का विरोध किया। विरोध किए जाने पर तमंचे से फायर कर दिया।

नेशनल हाईवे पर डीजल चोरी का विरोध पड़ा भारी, ट्रक चालक को मारी गोली
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज से अश्वनी पाठक की रिपोर्ट —

कन्नौज/जनमत न्यूज। जनपद कन्नौज में नेशनल हाईवे किनारे खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों का विरोध करना एक ट्रक चालक को भारी पड़ गया। अज्ञात चोरों ने चालक पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से हाईवे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पावर हाउस के पास एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। देर रात अज्ञात चोर ट्रक की टंकी से डीजल चोरी कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक की नींद खुल गई और उसने चोरी का विरोध किया। विरोध किए जाने से आक्रोशित बदमाशों ने ट्रक चालक पर तमंचे से फायर कर दिया।

गोली लगते ही ट्रक चालक लहूलुहान होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।