चार साल पुरानी रंजिश में युवक की गला रेतकर और गोली मारकर हुई हत्या
लगभग चार वर्ष पूर्व मृतक ओम कुमार ने गैर समुदाय के एक व्यक्ति की बेटी को भगा लिया था, हालांकि बाद में युवती घर लौट आई और उसकी शादी भी कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि तब से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव और रंजिश बनी हुई थी, जो अब जाकर इस खूनी वारदात का कारण बनी।

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। जनपद के काँट थाना क्षेत्र के ग्राम सत्यारा में सोमवार की रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ओम कुमार के रूप में हुई है। आरोप है कि गैर समुदाय के लोगों ने पहले युवक का गला रेत दिया और फिर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लगभग चार वर्ष पूर्व मृतक ओम कुमार ने गैर समुदाय के एक व्यक्ति की बेटी को भगा लिया था, हालांकि बाद में युवती घर लौट आई और उसकी शादी भी कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि तब से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव और रंजिश बनी हुई थी, जो अब जाकर इस खूनी वारदात का कारण बनी।
घटना की जानकारी मिलते ही काँट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और ग्रामीणों से पूछताछ की।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के सभी आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
इस निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।