एटा/जनमत न्यूज़। जनपद एटा के जसरथपुर गांव में एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग तथा पति के दूसरी महिला से संबंध होने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सूचना मिलते ही जसरथपुर थाना पुलिस के साथ फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग भी मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्यों का संकलन किया। वहीं विवाहिता के परिजन भी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और बिलखते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार मृतका नीरज (21), पुत्री शिशुपाल की शादी वर्ष 2021 में जसरथपुर निवासी अमित पुत्र राजीव से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही नीरज को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पंचायतों के स्तर पर समझौता हुआ, लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई।
विवाहिता के चाचा देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें देर शाम गांववालों से सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो नीरज चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उन्होंने कहा कि दहेज देकर शादी की थी, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग और मारपीट करता था।
परिजनों का यह भी आरोप है कि आरोपी पति अमित, जो गुड़गांव की एक निजी कंपनी में कार्यरत है, का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। इसी वजह से वह नीरज को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग ने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड द्वारा जांच की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।