एसडीएम की कार से ई-रिक्शा की टक्कर, स्कूली बच्चों से भरा वाहन क्षतिग्रस्त, चार बच्चे घायल
ई-रिक्शा में सवार बच्चे अलीगढ़ पब्लिक स्कूल (APS) जा रहे थे। इसी दौरान एसडीएम अंजलि गंगवार की कार की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार बच्चे घायल हो गए।
अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —
अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली बच्चों से भरी एक ई-रिक्शा को एसडीएम की कार ने टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चे घायल हो गए। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कठपुला इलाके की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा में सवार बच्चे अलीगढ़ पब्लिक स्कूल (APS) जा रहे थे। इसी दौरान एसडीएम अंजलि गंगवार की कार की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार बच्चे घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायल बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
