ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ में गौकशी का मुख्य आरोपी शोएब हुआ घायल, दो साथी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी शोएब पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से गौकशी से जुड़े मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —
औरैया/जनमत न्यूज। योगी सरकार के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत औरैया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के वांछित मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के टड़वा बिकू कट के पास हुई इस मुठभेड़ में गौकशी प्रकरण का मुख्य आरोपी शोएब पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी भी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
जानकारी के अनुसार, आरोपी शोएब और उसके साथी इटावा की ओर भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से उनकी लोकेशन की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। कुछ ही देर बाद बाइक से आ रहे आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शोएब के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। घायलावस्था में उसे तुरंत अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी पकड़ लिया है, जो मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी शोएब पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से गौकशी से जुड़े मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस टीम पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चल रहा ऑपरेशन लंगड़ा आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Janmat News 
