फतेहपुर पटाखा फैक्ट्री धमाका: पिता-पुत्री की मौत, बेटा गंभीर, एसपी ने थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी को किया निलंबित
पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस नूर मोहम्मद की पत्नी के नाम पर था, जिसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद बिना नवीनीकरण के पटाखा निर्माण का काम जारी था।

फतेहपुर/जनमत न्यूज। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में रविवार को पटाखा बनाते समय भीषण धमाका हो गया। हादसे में आतिशबाज नूर मोहम्मद (45) और उसकी पुत्री तायबा (18) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र शेर (20) गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक हुए धमाके से झोपड़ी आग की लपटों में घिर गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई घरों की दीवारें हिल गईं और गांव में दहशत फैल गई।
जांच में पता चला कि पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस नूर मोहम्मद की पत्नी के नाम पर था, जिसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद बिना नवीनीकरण के पटाखा निर्माण का काम जारी था।
घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी अनूप सिंह ने थाना प्रभारी कल्याणपुर, हल्का इंचार्ज और बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है।
धमाके में दो जनों की मौत और एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने से पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। कल्याणपुर पुलिस फैक्ट्री संचालन और लापरवाही के सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हुई है।