बीमार बेटे का इलाज कराने गई महिला से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

पानी पीते ही वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को अस्त-व्यस्त हालत में पाया। इस दौरान तांत्रिक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।

बीमार बेटे का इलाज कराने गई महिला से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक की घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है। आरोप है कि झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर बार-बार ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता का बेटा बीमार था। पड़ोसियों की सलाह पर उसने तांत्रिक धीरेंद्र से संपर्क किया। तांत्रिक ने महिला को अपने ननिहाल बुलाकर झाड़-फूंक करने का बहाना बनाया। उसने तंत्र-मंत्र के नाम पर शराब, नींबू और अन्य सामान मंगवाया और फिर बच्चे के ठीक होने का दावा करते हुए महिला को एक गिलास पानी पीने को दिया।

पीड़िता के अनुसार, पानी पीते ही वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को अस्त-व्यस्त हालत में पाया। इस दौरान तांत्रिक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।

आख़िरकार महिला ने हिम्मत जुटाकर अपने पति को सारी बात बताई, जिसके बाद दोनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर महेवाघाट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।