फर्जी जमानतदारों पर रायबरेली पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुछ आरोपी एक ही संपत्ति या एक ही व्यक्ति को जमानतदार दिखाकर बार-बार फर्जी तरीके से जमानत प्राप्त कर रहे थे। इतना ही नहीं, पेशेवर जमानतदारों का एक संगठित नेटवर्क भी सक्रिय था, जो ₹500 से ₹1000 तक की धनराशि लेकर आरोपियों को जमानत दिलवाने का काम कर रहा था।

फर्जी जमानतदारों पर रायबरेली पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद में अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से रायबरेली पुलिस ने पेशेवर व फर्जी जमानतदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना मिलएरिया में दर्ज मुकदमे के तहत पुलिस ने तीन फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि इस मामले में कुल पांच अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 के दौरान ऐसे कई अभियुक्तों को चिन्हित किया गया, जो जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। गहन जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कुछ आरोपी एक ही संपत्ति या एक ही व्यक्ति को जमानतदार दिखाकर बार-बार फर्जी तरीके से जमानत प्राप्त कर रहे थे। इतना ही नहीं, पेशेवर जमानतदारों का एक संगठित नेटवर्क भी सक्रिय था, जो ₹500 से ₹1000 तक की धनराशि लेकर आरोपियों को जमानत दिलवाने का काम कर रहा था।

इस गंभीर अनियमितता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थाना मिलएरिया पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कालिका, ताज मोहम्मद और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद चालान कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया को भी प्रभावित करती हैं। ऐसे मामलों में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फर्जी दस्तावेजों और पेशेवर जमानतदारों के जरिए जमानत दिलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।