बहराइच में बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, चार की दर्दनाक मौत
हादसे के बाद डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी,
बहराइच/जनमत न्यूज। जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक बेकाबू डंपर ट्रक ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फखरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक सभी रामगांव थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
