बारात जाते समय दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

जनपद अमेठी में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी गांव के पास एक दूल्हे ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

बारात जाते समय दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत। जनपद अमेठी में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी गांव के पास एक दूल्हे ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतादें कि मृतक की पहचान रवि यादव (30 वर्ष), पुत्र राम किशोर यादव निवासी सूची, रायबरेली के रूप में हुई है। रवि यादव की बारात रायबरेली से आजमगढ़ जा रही थी। बनी गांव के पास अचानक दूल्हे ने गाड़ी रुकवाई और रेलवे ट्रैक की ओर पैदल चल पड़ा। तभी वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर आ रही मालगाड़ी के सामने वह कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब कुछ इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। शादी की खुशी चंद पलों में मातम में बदल गई। सूचना मिलते ही दुल्हन पक्ष में भी शोक की लहर दौड़ गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच की जा रही है।गौरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।