गोरखपुर में त्योहारों को लेकर पुलिस का रूट मार्च, एसएसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा !

आगामी दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है। मंगलवार को एसएसपी राजकरन नैय्यर ने खुद मोर्चा संभालते हुए शहर में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च निकाला.......

गोरखपुर में त्योहारों को लेकर पुलिस का रूट मार्च, एसएसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

आगामी दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है। मंगलवार को एसएसपी राजकरन नैय्यर ने खुद मोर्चा संभालते हुए शहर में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च निकाला। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अभिनव त्यागी, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह, राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा समेत अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

एसएसपी राजकरन नैय्यर के नेतृत्व में मंगलवार की शाम रूट मार्च बख्शीपुर चौराहे से शुरू होकर नखास चौक, रेती रोड, घंटाघर, हालसीगंज, हांसूपुर होते हुए राजघाट नदी तट तक निकाला गया। तकरीबन सात किलोमीटर के रूट मार्च किया गया। यह वही मार्ग है, जहां से दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस गुजरता है। एसएसपी ने पैदल चलते हुए रास्ते का बारीकी से निरीक्षण किया और लोगों से सीधे बातचीत कर सुरक्षा इंतज़ामों पर फीडबैक भी लिया। रूट मार्च में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने बताया कि रूट मार्च पुलिस का नियमित अभ्यास है, लेकिन इस बार विशेष रूप से त्योहार को ध्यान में रखकर मार्ग का निरीक्षण किया गया। जिन जगहों पर कमियां मिलीं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

गौरतलब है कि इन दिनों शहर में विरासत गलियारा योजना के तहत रोड चौड़ीकरण का काम तेज़ी से चल रहा है। विसर्जन जुलूस वाले मार्ग पर जगह-जगह मलबा और अतिक्रमण की समस्या सामने आई है। एसएसपी ने कहा कि अन्य विभागों से समन्वय कर मार्ग को पूरी तरह साफ कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।