Asia Cup 2025 Final Scenario:  फाइनल में भारत का पहुंचना तय, पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश में कौन मारेगा बाजी?

Asia Cup 2025 Final Scenario: भारत की फाइनल एंट्री तय, अब पाकिस्तान और बांग्लादेश में होगी कड़ी टक्कर। जानें कौन करेगा एशिया कप में बाजी।

Asia Cup 2025 Final Scenario:  फाइनल में भारत का पहुंचना तय, पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश में कौन मारेगा बाजी?
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- Asia Cup Final Scenario: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नामेंट में अब केवल 4 मैच बाकी हैं, जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला 28 सितंबर को होने वाला फाइनल है। भारत ने सुपर-4 स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें अब फाइनल में टिकट हासिल करने के लिए सीधे-सीधे भिड़ेंगी।

भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय

  • भारत ने सुपर-4 के अपने शुरुआती मैच में जीत दर्ज की और अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

  • अगर भारत 24 सितंबर को बांग्लादेश को हरा देता है, तो श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और भारत का फाइनल का टिकट कन्फर्म हो जाएगा।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगी असली जंग

  • 25 सितंबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मुकाबला सेमीफाइनल जैसा होगा। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी।

  • पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।

  1. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है और भारत श्रीलंका से हार जाता है, तो पाकिस्तान का फाइनल में जाना तय है।

  2. अगर भारत बांग्लादेश से हारकर श्रीलंका को हराता है और पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है, तो तीनों टीमों (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश) के पास 4-4 अंक होंगे। ऐसे में फाइनलिस्ट टीमों का चयन नेट रन रेट (NRR) के आधार पर होगा।

बांग्लादेश की संभावना

  • अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से हार जाता है और भारत भी अपने बाकी दोनों मैच हारता है, तो बांग्लादेश की टीम का फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा।

  • इस स्थिति में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के पास 2-2 अंक रहेंगे और दूसरी फाइनलिस्ट टीम NRR से चुनी जाएगी।