सिर कटी विवाहिता का शव मिलने से सनसनी

सिर कटी विवाहिता का शव मिलने से सनसनी
REPORTED BY - Mahtab PUBLISHED BY - Ankush Pal

रायबरेली (जनमत) :- रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव में एक विवाहिता का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सोनी पत्नी गुरु प्रसाद निवासी इचौली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से मायके शेखपुर समोधा में अपनी मां कुसमा देवी के साथ रह रही थी। परिजनों के अनुसार, सोनी 26 अक्टूबर को घर से बिना बताए लापता हो गई थी, जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

बुधवार ग्रामीणों ने खेतों के पास उसका क्षत-विक्षत शव देखा, जिसका सिर धड़ से अलग था। साड़ी और पायल के आधार पर मां ने शव की पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। गांव में चर्चा है कि विवाहिता की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।