विद्यालयों के पास शराब ठेका का समाजसेवी ने किया विरोध
बलरामपुर (जनमत) क्षेत्र के विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों के पास संचालित शराब ठेकों के खिलाफ मंगलवार को समाजसेवी शुभम संघर्ष ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह ठेके गंभीर खतरा बन चुके हैं। इनके नेतृत्व में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि किसान बालिका इंटर कॉलेज, किसान कॉन्वेंट स्कूल और ए.जी. हाशमी इंटर कॉलेज से महज 200 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका चलाया जा रहा है, जो शराब अधिनियम 1968 व 2017 दोनों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इलाके में दस से अधिक कोचिंग सेंटर भी संचालित हैं, जहाँ रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएँ पढ़ाई के लिए आते हैं। ऐसे में विद्यालयों के समीप ठेका होना बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
वह इस मुद्दे पर फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें शांति भंग की धारा में हिरासत में लेकर चालान कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनका लाइव वीडियो फेसबुक से डिलीट करवा दिया।
हमारा उद्देश्य केवल समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करना है, ताकि आने वाली पीढ़ी इस बुराई से दूर रहे। यदि हमारा मकसद गलत होता तो हम खुले मंच से यह मुहिम नहीं चलाते।
स्थानीय लोगों ने भी शुभम संघर्ष के अभियान का समर्थन करते हुए प्रशासन से मांग की है कि विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों के पास स्थित शराब ठेकों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, ताकि बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके।

Janmat News 
