चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,

चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,
Reported By: Mahtab Published bY Ankush Pal

रायबरेली  (जनमत) : रायबरेली की कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें और एक इंजन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को थाना मिलएरिया क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की गई थी, जबकि 31 अक्टूबर को शहर के अलग-अलग इलाकों में भी बाइक चोरी की घटनाएं हुईं।

पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश कुमार और हरिलाल के रूप में हुई है, जो जायस (जनपद अमेठी) के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों को विभिन्न स्थानों से चुराकर उनके इंजन और पुर्जे निकालकर बेचते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।