दिल्ली ब्लास्ट में शामली के नौमान की मौत, छोटा भाई ICU में; कस्बे में शोक की लहर

दिल्ली कार ब्लास्ट में अमरोहा के दो दोस्‍तों के अलावा शामली के एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है। इस हादसे में 22 वर्षीय नौमान की मौत हो गई.

दिल्ली ब्लास्ट में शामली के नौमान की मौत, छोटा भाई ICU में; कस्बे में शोक की लहर
Published By- Diwaker Mishra

शामली। दिल्ली कार ब्लास्ट में अमरोहा के दो दोस्‍तों के अलावा शामली के एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है। इस हादसे में 22 वर्षीय नौमान की मौत हो गई, वहीं उसका छोटा भाई अमन गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोनों भाई झिंझाना में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे। वह सोमवार को दुकान के लिए सामान लेने दिल्ली गए थे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। शामली जिले के झिंझाना कस्बे में रहने वाले नौमान की मौत की खबर से स्थानीय लोगों में भी दुख का माहौल है।

घरवालों ने बताया कि नौमान और अमन ने दिल्‍ली पहुंचने के बाद अपनी कार पार्किंग में खड़ी की। इसके बाद दुकान तक जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब सात बजे तेज धमाका हुआ और दोनों भाई चपेट में आ गए। नौमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमन को गंभीर हालत में LNJP अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा झींझक कस्‍बा शोक में डूबा

खबर जैसे ही झिंझाना कस्‍बे में पहुंची, परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। CO और थाना प्रभारी भी परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे और हालचाल लिया। पुलिस प्रशासन ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस से संपर्क में हैं और घटना की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस धमाके की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, शामली में नौमान की मौत से पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।

मेहनती और मिलनसार था नौमान

धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा गया। जबकि अमन को दिल्ली के लोकनारायण जयप्रकाश अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही झिंझाना में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन और स्थानीय लोग नौमान को मेहनती और मिलनसार युवक बता रहे हैं।