CM योगी का बड़ा एलान, यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा अनिवार्य
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन अनिवार्य किया जाएगा। गोरखपुर में एकता पदयात्रा के दौरान सीएम योगी ने यह एलान किया।
गोरखपुर/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन अनिवार्य किया जाएगा। गोरखपुर में एकता पदयात्रा के दौरान सीएम योगी ने यह एलान किया। सीएम ने कहा, 'कोई मजहब राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता।'
इससे पहले आज सोमवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में एकता पदयात्रा की। सुबह के नौ बजते ही गोलघर की ओर बढ़ती भीड़ और सजी-संवरी सड़कों ने इस बात का इशारा दे दिया था कि आज शहर में कोई बड़ा आयोजन है। मौका था सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि पर निकली एकता यात्रा का, और स्वागत में गोरक्षनगरी की बड़ी आबादी उमड़ पड़ी।
नगर निगम मुख्य द्वार से लेकर काली मंदिर स्थित पटेल चौक तक दोनों ओर खड़े लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभूतपूर्व स्वागत किया।सड़कों के दोनों ओर भगवा और केसरिया रंग की झालरों से सजावट की गई थी। पूरे यात्रा मार्ग और आस पास की इमारतों के मुंडेर पर पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात थे और आमजन में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर गजब का उत्साह देखा गया।
सुबह आठ बजे से ही शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर पहुंच एकता पदयात्रा में पहुंचे। व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी टाउनहॉल परिसर में जुटे। वंदे मातरम्, भारत माता की जय और जय श्रीराम” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
पदयात्रा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। एटीएस कमांडो, एनएसजी टीम, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया।ड्रोन से निगरानी भी की गई।

Janmat News 
