राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पर विवादित बयान देने वालों को नितिन अग्रवाल ने बताया ‘घुसपैठिया’

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल आज हरदोई पहुंचे, जहां उन्होंने सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क द्वारा वंदे मातरम गीत पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पर विवादित बयान देने वालों को नितिन अग्रवाल ने बताया ‘घुसपैठिया’
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल आज हरदोई पहुंचे, जहां उन्होंने सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क द्वारा वंदे मातरम गीत पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा बने कुछ लोग हमारे राष्ट्रीय गीत का विरोध कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा, “मैं ऐसे लोगों को घुसपैठिया करार देता हूं, जो बाहर से आए और देश के संसाधनों पर अधिकार जताने लगे। वंदे मातरम वह गीत है, जिसने लाखों-करोड़ों युवाओं को आज़ादी की लड़ाई के लिए प्रेरित किया। यह हमारी आत्मा, मां भारती की साधना और हमारे गौरव का प्रतीक है। जो लोग इस गीत को स्वीकार नहीं करते, उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि “1937 में भी कुछ विभाजनकारी सोच रखने वालों ने वंदे मातरम के छंदों पर आपत्ति जताई थी। आज भी अगर ऐसे लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा हैं, तो भारत उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा। वंदे मातरम हमारे हृदय में बसता है — यह राष्ट्रीय भावना और एकता का प्रतीक है।”

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि “देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद मौके पर पहुंचे, घायलों से मिले और स्थिति की समीक्षा की। भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस घटना की गहराई से जांच कर रही है। देश की सुरक्षा पर कोई भी आघात हुआ, तो सरकार दोषियों से सख्ती से निपटेगी।”

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि “पहले चरण के नतीजे इस बात का संकेत हैं कि बिहार की जनता एनडीए सरकार बनाने के मूड में है। हम पहले चरण में 70-30 के अनुपात से आगे हैं। जनता अब उन लोगों को मौका नहीं देगी जिन्होंने अपने शासन में बिहार को लूटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार एक बार फिर लौटेगी।”