युवक कों घर से बुलाकर मिट्टी का डंफर चढ़ाकर उतारा मौत के घाट, हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव पला जरारा में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां मिट्टी खनन माफियों द्वारा एक युवक कों घर से बुलाकर उसके ऊपर मिट्टी का डम्फर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया....

युवक कों घर से बुलाकर मिट्टी का डंफर चढ़ाकर उतारा मौत के घाट, हत्या का आरोप
Reported By: Ajay Kumar,Published By: Satish Kashyap

अलीगढ़/जनमत: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव पला जरारा में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां मिट्टी खनन माफियों द्वारा एक युवक कों घर से बुलाकर उसके ऊपर मिट्टी का डम्फर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया. खनन माफिया युवक को मौत की नींद सुलाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली और डंफर समेत मौके से फरार हो गए. सुनसान जंगल के बीच युवक की डंफर चढ़ाकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही परिजनों समेत सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी. सूचना पर इलाका थाना अध्यक्ष समेत पुलिस के उच्च अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां मृतक युवक के परिजनों द्वारा खनन माफियों के ऊपर उसके बेटे को घर से बुलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया.जिसके बाद पुलिस ने शव कों पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी है.

दरअसल पूरा मामला कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव पला जरारा का है. यहां एक युवक की लाश सुनसान जंगल के बीच खाली खेतों में पड़ा हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की मौत को लेकर मौके पर पहुंचे धुंदी नगला गांव निवासी मृतक के चाचा कंचन ने अपने भतीजे के साथ हुई घटना को लेकर बताया कि मंगलवार की देर रात गांव के ही रहने वाले दो युवक निक्की और छोटे फौजी उनके घर पहुंचे और उसके भतीजे पवन को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए. लेकिन पूरी रात गुजारने के बाद भी पवन अपने घर वापस नहीं पहुंचा. इस दौरान उनके भतीजे को अपने साथ बुला कर ले गया युवक निक्की सुबह उनके घर पहुंचा और परिवार के लोगों को सूचना दी कि मिट्टी के डंफर के नीचे कुचलने के चलते पवन की मौत हो गई है और उसकी लाश खेतों में पड़ी हुई है. भतीजे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई और मृतक के परिजनों समेत स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया.जहाँ बदहवास परिवार के लोगों ने उनके भतीजे को घर से बुलाकर ले गए निक्की और छोटे फौजी पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी खैर वरुण सिंह में घटना को लेकर बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे पला जरारा गांव के एक खाली खेत में 22 वर्षीय युवक पवन की मृत हालत शव पड़ा हुआ.मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस और फील्ड यूनिट टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया.तो वही पुलिस ने मृतक युवक पवन के शव का पंचायत नामा भरकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया.जबकि मृतक युवक पवन के परिजनों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु डंफर से कुचलने के कारण हुई है.उक्त घटना की जांच पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.