लालगंज में निर्माणाधीन मकान का शटरिंग गिरा, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर शटरिंग का सहारा अचानक टूट गया और पूरा ढांचा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। इस दर्दनाक घटना में अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के लालगंज मार्ग पर सोहवल मोड़ के पास रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर शटरिंग का सहारा अचानक टूट गया और पूरा ढांचा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। इस दर्दनाक घटना में अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, चचिहा गांव के रमेश और रामू तथा ददरी गांव के रज्जब मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रामू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रमेश और रज्जब को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक जोरदार धमाके के साथ हुआ। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मजदूर मलबे में दबे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तीनों की जिंदगी नहीं बच सकी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।