प्रॉपर्टी विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या 

प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक रंजिश के चलते 32 वर्षीय युवक अतुल सिंह की उसके रिश्तेदार अमरीश सिंह ने सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

प्रॉपर्टी विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या 
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद के कोतवाली पिहानी क्षेत्र के समथरी गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक रंजिश के चलते 32 वर्षीय युवक अतुल सिंह की उसके रिश्तेदार अमरीश सिंह ने सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, अतुल सिंह लुधियाना में नौकरी करते थे और आज ही गांव लौटे थे। शाम को उनकी भतीजी को आरोपी अमरीश सिंह ने गाली दी। इसकी शिकायत मिलने पर अतुल अपने भाई आशुतोष और भाभी के साथ अमरीश के घर उलाहना देने गए। इसी दौरान कहासुनी बढ़ी और अमरीश ने चाकू से अतुल के सीने पर वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल अतुल को परिजन और पुलिस आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मामले की सूचना पाकर सीओ अजीत चौहान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों का आरोप है कि घटना की जड़ प्रॉपर्टी विवाद है। मृतक की मौसी दुर्गा सिंह की साढ़े पांच बीघा जमीन को लेकर अमरीश और अतुल के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। पांच साल पहले भी इसी विवाद को लेकर अमरीश ने अतुल पर गोली चलाई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।