नवरात्रि, दशहरा व मूर्ति विसर्जन पर शांति-सौहार्द बनाए रखने को लेकर थाना कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों को परंपराओं के अनुरूप मनाया जाए और शांति व भाईचारे का माहौल बनाए रखा जाए।

नवरात्रि, दशहरा व मूर्ति विसर्जन पर शांति-सौहार्द बनाए रखने को लेकर थाना कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, भरत मिलाप एवं मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु थाना कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज एवं उप जिलाधिकारी सदर ने की।

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों को परंपराओं के अनुरूप मनाया जाए और शांति व भाईचारे का माहौल बनाए रखा जाए।

बैठक में पुलिस प्रशासन ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी-तालाबों के किनारे सतर्कता, भीड़ नियंत्रण और मार्ग डायवर्जन पर जोर दिया गया।

बैठक में शामिल नागरिकों और समिति पदाधिकारियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।