अलीगढ़ में सांसद अनूप प्रधान के सामने लगे PM मोदी के खिलाफ नारे, UGC के नए प्रावधान का विरोध

UGC के नए प्रावधान के खिलाफ पूरे देश में विरोध के स्वर गूँज रहे हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे हाथरस सांसद अनूप प्रधान को भी UGC के नए प्रावधान का विरोध झेलना पड़ा।

अलीगढ़ में सांसद अनूप प्रधान के सामने लगे PM मोदी के खिलाफ नारे, UGC के नए प्रावधान का विरोध
Published By- Diwaker Mishra

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। UGC के नए प्रावधान के खिलाफ पूरे देश में विरोध के स्वर गूँज रहे हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे हाथरस सांसद अनूप प्रधान को भी UGC के नए प्रावधान का विरोध झेलना पड़ा।

इस दौरान हाथरस सांसद अनूप प्रधान ने कहा अभी यूजीसी कानून न तो पारित हुआ है और न ही लोकसभा से लाया गया है, सांसद अनूप प्रधान ने कहा कानून लोकसभा और राज्यसभा में पारित होता है।

हाथरस सांसद के सामने मोदी मोदी के खिलाफ नारे लगे। हाथरस सांसद ने कहा विरोध करने का सभी को अधिकार है। हाथरस सांसद के काफिले को रोककर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। अनूप प्रधान जिला मुख्यालय पर DM से मिलने पहुंचे थे।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सवाल पर हाथरस सांसद अनूप प्रधान बचते हुए भागे। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जिला मुख्यालय का मामला है।