तेज बारिश में पेड़ के नीचे छुपी महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत
तेज बारिश के दौरान खेत में बकरियां चरा रही 60 वर्षीय महिला रामरति पत्नी रामकुमार रैदास की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के गदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे सांवरियन मजरे पयागपुर गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान खेत में बकरियां चरा रही 60 वर्षीय महिला रामरति पत्नी रामकुमार रैदास की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के वक्त रामरति खेत में अपनी बकरियों को चरा रही थीं। बारिश तेज होने पर वह पास के एक पेड़ के नीचे रुक गईं। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बिजली गिरने से गांव के धनपति की 10 और सावले जयराम की 30 बकरियां भी झुलसकर मर गईं। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत मुआवजे की मांग की है। अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है।