राज्यसभा सांसद और मेयर के द्वारा लखनऊ नगर निगम में मनाया गया टीचर्स डे !
लखनऊ में आज नगर निगम मुख्यालय के सभागार में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर निगम द्वारा ...........

लखनऊ में आज नगर निगम मुख्यालय के सभागार में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों को पठन - पाठन में बेहतर कार्य करने वालो को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा और मेयर सुषमा खर्कवाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।
बता दे कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा लखनऊ से मेयर भी रह चुके है और वह खुद एक अध्यापक रहे है इसलिए मेयर सुषमा खर्कवाल द्वारा उन्हें खास तौर से मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में आमंत्रित अध्यापकों को सम्मानित किया और निगम द्वारा संचालित विद्यालयों की सराहना की। इसके साथ ही जीएसटी 2.0 में हुए बड़े बदलाव पर कहा समय की मांग के अनुसार यह देशहित में उठाया गया बड़ा कदम है। दिनेश शर्मा के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ का यह जवाब है। इसमें न किसी को झुकाया और न ही झुके बस एक बड़ी लकीर खींच दी गई।