चंदौली में पुलिस और गौ-तस्करों की मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल, 9 पशु मुक्त
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया।

चंदौली/जनमत न्यूज़। जिले के इलिया थाना क्षेत्र के खजरा पहाड़ी इलाके में अलसुबह पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, तस्कर कुर्तापूर्वक पिकअप वाहन से अवैध रूप से पशु लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 26 वर्षीय तस्कर सोनू असारी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के दौरान पुलिस ने 9 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया। फरार हुए तस्कर की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।