भ्रष्टाचार का अड्डा बना आरटीओ कार्यालय पर प्राइवेट बाबूओं का कब्जा

योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करने की बात कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के गीडा स्थित आरटीओ कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है जहां पर प्राइवेट बाबू का कब्जा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

भ्रष्टाचार का अड्डा बना आरटीओ कार्यालय पर प्राइवेट बाबूओं का कब्जा

गोरखपुर/जनमत। प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करने की बात कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के गीडा स्थित आरटीओ कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है जहां पर प्राइवेट बाबू का कब्जा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।
बतादें कि शासन का निर्देशानुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय पर प्राइवेट व्यक्ति को नहीं रखेगा और उनसे कोई सरकारी कार्य नहीं लेगा। लेकिन इसके बावजूद भी गीडा स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) पर प्राइवेट बाबू के कार्य करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो कब का है यह जांच का विषय है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता रणधीर कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरटीओ कार्यालय पर 90 फ़ीसदी प्राइवेट बाबू कार्य कर रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राइवेट बाबू मनमाना सुविधा शुल्क लेकर कार्य करते हैं और आम जनमानस से आए दिन दुर्व्यवहार की भी शिकायती आती है। इतना ही नहीं उन्होंने एआरटीओ अरुण कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
एआरटीओ (प्रशासन) अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए आरटीओ रामवीर सोनकर ने जांच के आदेश दिए हैं यह जांच जिले के उन अधिकारी से कराई जा रही है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है इसकी जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर सत्य पाया जाता है तो ऐसे संबंधित बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

REPORTED BY - AJEET SINGH

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR