मुख्य विकास अधिकारी ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण में पाई कई खामियां

मुख्य विकास अधिकारी ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में कई कमियां पाई गईं। जिनमें कांटेदार बाड़, पुराने जिम परिसर की मैटिंग, स्प्रिंकलर सिस्टम, माइल्ड स्टील के दरवाजे, जिम हॉल के लिए मच्छरदानी की अनुपस्थिति, चेंजिंग रूम का अधूरा कार्य, ग्राउंड की मिट्टी भराई का सही न होना, प्रवेश द्वार की संपर्क सड़क का न बनाया जाना तथा शौचालय परिसर में विद्युत कनेक्शन न होना शामिल हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण में पाई कई खामियां

बलिया/जनमत।  मुख्य विकास अधिकारी ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में कई कमियां पाई गईं। जिनमें कांटेदार बाड़, पुराने जिम परिसर की मैटिंग, स्प्रिंकलर सिस्टम, माइल्ड स्टील के दरवाजे, जिम हॉल के लिए मच्छरदानी की अनुपस्थिति, चेंजिंग रूम का अधूरा कार्य, ग्राउंड की मिट्टी भराई का सही न होना, प्रवेश द्वार की संपर्क सड़क का न बनाया जाना तथा शौचालय परिसर में विद्युत कनेक्शन न होना शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण किए जाएं ताकि स्टेडियम को खेल विभाग, बलिया को सौंपा जा सके। अनुबंध में उल्लिखित दंड प्रावधानों के तहत घटिया कार्य के लिए ठेकेदार पर दंड लगाया जा सकता है।


राज्य सरकार द्वारा खेल स्टेडियम के विकास के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि नए जिम्नेशियम के लिए निदेशालय से आवश्यक वस्तुओं की सूची की मांग करें।

REPORTED BY - GANESH TIWARI

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR