महाशिवरात्रि को लेकर एसडीएम अध्यक्षता में हुई बैठक

भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर निचलौल एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

महाशिवरात्रि को लेकर एसडीएम अध्यक्षता में हुई बैठक

महराजगंज(जनमत ):-भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर निचलौल एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें शौचालयों एवं मंदिर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

हिंदू धर्म का पवित्र पर्व महाशिवरात्रि के दिन पंचमुखी शिवमन्दिर ईटहिया में आयोजित वार्षिक मेले व श्रद्धालुओं की जुटने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम के लिए निचलौल एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक मंदिर प्रांगर में आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम ने ठूठीबारी के प्रभारी कोतवाल राघवेन्द्र सिंह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को चर्चा की। बताया गया आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इसमें दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने व विश्राम की समुचित व्यवस्था, मंदिर की सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग और परिसर की साफ सफाई, खोयापाया केंद्र, शौचालय व्यवस्था ठीक करने, मेले की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के रहने व खाने पीने और सुरक्षा व्यवस्था  सहित अन्य सभी जरूरत के इंतजाम की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।

मंदिर के पुजारी ध्यान चंद गिरी व हल्का लेखपाल से मंदिर दर्शन के विषय में चर्चा कर सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान निचलौल तहसीलदार अमित सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, बीडीओ निचलौल शमा सिंह, मंदिर पुजारी ध्यान गिरी, ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Reported By :Vijay Chaurasiya

Published By : Satish Kashyap