मुजफ्फरनगर: बाबा साहेब अंबेडकर के छायाचित्र को जलाने का विरोध, भीम आर्मी ने किया जोरदार प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में जय भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की टीम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र को जलाने की घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

मुजफ्फरनगर: बाबा साहेब अंबेडकर के छायाचित्र को जलाने का विरोध, भीम आर्मी ने किया जोरदार प्रदर्शन
Published By- Diwaker Mishra

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में जय भीम आर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की टीम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र को जलाने की घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता हैं और उनके छायाचित्र का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कृत्य न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश की भावना को आहत करने वाला है।

भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि बाबा साहेब के छायाचित्र जलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई और बाबा साहेब के सम्मान में एकजुट रहने का संदेश दिया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।