गौतम गंभीर का बयान: इंग्लैंड में टीम इंडिया के जुझारूपन पर हर भारतीय को गर्व

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के जुझारूपन और शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। शुभमन गिल समेत खिलाड़ियों ने साझा किए अनुभव। जानिए सीरीज से जुड़ी हर अपडेट।

गौतम गंभीर का बयान: इंग्लैंड में टीम इंडिया के जुझारूपन पर हर भारतीय को गर्व
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि जिस तरह की क्रिकेट भारतीय टीम ने खेली है, उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस बार टीम का आत्मविश्वास और प्रदर्शन सराहनीय रहा।

भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इंडिया हाउस कार्यक्रम में बोलते हुए गंभीर ने प्रशंसकों का आभार जताया और कहा, “हम जब भी इंग्लैंड आते हैं, भारतीय समुदाय का जो समर्थन मिलता है, वह अविश्वसनीय है। सीरीज के हर मुकाबले ने क्रिकेट के रोमांच को जीवंत किया है।”

गंभीर ने यह भी कहा कि सीरीज का निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा और टीम पूरी ताकत से देश को गर्व का क्षण देने के लिए तैयार है।

भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी ने कहा, “भारतीय टीम ने जिस जुझारूपन और जज्बे से खेला है, वह नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। जीत या हार से परे, हमें इस टीम पर गर्व है।”

कार्यक्रम में पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल सहित खिलाड़ियों के साथ संवाद सत्र का संचालन किया। गिल ने बताया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए काफी मेहनत की और अब वह अपनी भूमिका को पूरी तरह निभा पा रहे हैं।