रायबरेली पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा- सरकार का उद्देश्य हुनरमंदों को आत्मनिर्भर बनाना
रायबरेली पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके आगमन पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया।
दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूरा कर चुके 10 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हुनरमंदों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपने कौशल के जरिए आजीविका अर्जित कर सकें।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में राकेश सचान ने विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।
योजना के तहत 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है, जबकि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति, साप्ताहिक व सार्वजनिक सूचना प्रकटीकरण और आईटी आधारित निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि इन व्यवस्थाओं से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक समय पर पहुंचेगा।

Janmat News 
